मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गुना जिले के आरोन थानाक्षेत्र की माता मूड़रा नदी में मृत मिले युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिजनों द्वारा संदेह जताने संबंधी मामले में संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार नरेन्द्र रराठौर का मृत अवस्था में ग्राम मातामूडररा में स्थित नदी में शव मिला था। तत्समय आरोन पुलिस द्वारा शव नदी से बाहर निकाला गया। उस समय शव के पेट से एक बूंद पानी भी नहीं निकाला था। शव की आंखें भी खुली थीं। मृतक के गाल पर चोट के निशान भी थे। जिसका ग्रामीणों ने पंचनामा भी बनाया था जो परिजनों के पास है। परिजनों ने बताया कि पीएम रिपोर्ट फर्जी है। पीएम रिपोर्ट का कोई पेज नंबर नहीं है एवं मृतक का फोटो भी नहीं है। पुलिस द्वारा पीएम की वीडियों रिकाॅर्डिंग भी नहीं कराई गई एव पैनल पर पीएम नहीं कराया गया। परिजन मृतक की मृत्यु की जांच कराकर न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं।आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, गुना से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।